गजबे के डोले गाना
इसे जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसमें रोमांस और मस्ती का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है। अरविंद अकेला कल्लू और खुशी कक्कड़ की आवाज में ये गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है।भोजपुरी गाना गजबे के डोले
इस गाने में कल्लू और मासूम सिंह की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प लग रही है। गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं। गजबे के डोले गाना के निर्देशक नितेश सिंह हैं और डीओपी रियाज अली। इसकी कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस ने की है।लेटेस्ट भोजपुरी गाना
उन्होंने आगे कहा- ‘उनकी आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है। भोजपुरी संगीत के प्रति मेरे दर्शकों का प्यार और समर्थन हमेशा मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि ये गाना भी उनके दिलों को छूएगा।’ आप भी देखिए ये लेटेस्ट भोजपुरी गाना:Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने मचाया तहलका, इस साल का पहला गाना ‘गजबे के डोले’ रिलीज