भोजपुरी

एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु की जिंदगी हुई खराब, वीडियो शेयर कर बोलीं- मेरे अब…

Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने पहली बार अपने MMS लीक का पूरा सच बताया है। वह वीडियो शेयर कर काफी रो रही हैं।

मुंबईNov 03, 2024 / 03:18 pm

Priyanka Dagar

Trisha Kar Madhu

Trisha Kar Madhu : भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है। वह अक्सर अपने डांस और बोल्ड वीडियो के चलते सुर्खियों में रहती है। ये वहीं भोजपुर एक्ट्रेस हैं जिनकी पूरी जिदगी एक MMS लीक से बर्बाद हो गई। लगभग 3 साल बाद त्रिशा कर मधु ने अपने MMS को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि जब MMS लीक हुआ उससे पहले और बाद में उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है। उनकी बातों को सुनकर उनके चाहने वाले भी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

त्रिशा कर मधु का वीडियो वायरल

फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर MMS लीक या प्राइवेट वीडियो लीक की खबरें आती रहती हैं। ऐसे ही साल 2021 में  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का भी MMS लीक हुआ था। अब एक बार फिर त्रिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर वह चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती दिखाई दे रही हैं। त्रिशा कर मधु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वह काफी बुरी हालत में नजर आ रही है। रोते हुए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”पता है मैं पिछले कई सालों से चुप हूं और बहुत कुछ सह रही हूं। ये सोचकर की शायद अब मेरी किस्मत मेरा साथ देगी और हालात अच्छे हो जाएंगे। सच कहूं तो अब नहीं झेला जाता। इतना दर्द सह लिया है ना मैंने अपनी लाइफ में की अब छोटी से छोटी चीज भी मुझे तोड़ कर रख देती है। मैं चाहे कितना ट्राई कर लूं सब कुछ ठीक करने के लिए लेकिन हर बार मेरे हाथ में निराशा ही लगती है।”
त्रिशा के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई है। यूजर्स इसे उनके MMS से जोड़कर देख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो होता ही है पर आप हमें हमेशा पसंद आएंगी।” दूसरे ने लिखा, त्रिशा जी आप सब्र रखो एक दिन सब अच्छा हो जाएगा।” तीसरे ने लिखा, आपकी फोटो और वीडियो हमें काफी पसंद आते हैं आप हंसती हुई अच्छी लगती हैं रोते हुए नहीं।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप अपने MMS के बाद ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं इसे अच्छे सेंस में लीजिए।”
यह भी पढ़ें

तलाक के 1 महीने बाद ही नताशा को सताई हार्दिक की याद! लिया यूटर्न, आ गई वापिस

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु की जिंदगी हुई खराब, वीडियो शेयर कर बोलीं- मेरे अब…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.