खेसारी ने आगे कहा, ‘फिल्म की कहानी सिर्फ 3 लोग जानते हैं। मैं, श्रद्धा और अमित शुक्ला। यह 9 मार्च से सभी को पता लग जाने वाली है। 45 डिग्री की गर्मी में बिना नहाए पागल के कॉस्टयूम में 24 घंटा रहना आसान नहीं है।’
दरअल खेसारी फिल्म में एक पागल के रोल में हैं। इसी किरदार को असल दिखाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। खेसारी अपने किरदार में जान डालने के लिए ऐसे दीवाने हुए कि फिल्म की कास्ट और क्रू में शामिल लोग भी उन्हें देखकर हैरान थे।
दरअल खेसारी फिल्म में एक पागल के रोल में हैं। इसी किरदार को असल दिखाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। खेसारी अपने किरदार में जान डालने के लिए ऐसे दीवाने हुए कि फिल्म की कास्ट और क्रू में शामिल लोग भी उन्हें देखकर हैरान थे।
यह भी पढे़ं- शॉकिंग ! अर्चना सुम्बुल-प्रियंका नहीं बल्कि ये हसीना बनेगी Naagin 7 में नागिन खेसारी ने कहा कि यह उनके लिए नए अनुभव जैसा था। रोल काफी चैलेंजिंग भी रहा, क्योंकि सब कुछ समझते हुए भी ना समझ की एक्टिंग करना आसान नहीं होता। खेसारी ने बताया कि उनके लिए ये रोल बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन जब आस-पास अच्छे लोगों की प्रेरणा होती है, तो इंसान कुछ भी कर सकता है।
फिल्म फरिश्ता में खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएगी। वेब म्यूजिक और गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर एसएस रेड्डी हैं। फिल्म का डायरेक्शन लाल बाबू पंडित ने किया है।
यह भी पढे़ं- कन्फर्म ! ‘हेरा फेरी 3’ में संजय दत्त की एंट्री हुई पक्की
फिल्म फरिश्ता में खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएगी। वेब म्यूजिक और गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रड्यूसर एसएस रेड्डी हैं। फिल्म का डायरेक्शन लाल बाबू पंडित ने किया है।
यह भी पढे़ं- कन्फर्म ! ‘हेरा फेरी 3’ में संजय दत्त की एंट्री हुई पक्की