आपको बता दें भोजपुरी की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे के सोशल मीडिया पर लाखों फैन्स हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ रूबरू होती रहती हैं। अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी तस्वीरें, वीडियोज और खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। वही फैंस भी अभिनेत्री की इन तस्वीरों और वीडियोज को बेहद पसंद करते हैं और इनका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे अपने फेवरेट को-स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ संग नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि ब्लैक कलर के सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कई देशों ने किया है बैन, हाल की एक फिल्म को दी गई है केवल रात में दिखाने की अनुमति
इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ रोमांटिक पोज में नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कलाकंद 🖤 के सह कलाकार 🖤 दिनेश लाल यादव।’ इस तस्वीर के साथ आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव को भी टैग किया है। आपको बता दें आम्रपाली ने इस तस्वीर को अपनी आने वाली फिल्म कलाकंद के सेट से शेयर की है। इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली अपनी भोजपुरी फिल्म कलाकंद की शूटिंग में व्यस्त हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी साथ नजर आते हैं, तो सोशल मीडिया पर तहलका मच जाता है।
बात करें दोनों कलाकारों के वर्कफ्रंट की तो आम्रपाली और निरहुआ ‘कलाकंद’ के अलावा ‘फिल्म आई मिलन की रात’ में भी एक साथ नजर आने वाले हैं। इस सुपरहिट जोड़ी की फिल्म में रोमांस के साथ-साथ हॉरर का तड़का भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म में निरहुआ आम्रपाली दुबे और प्रीति मौर्या के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें