daughter feed poison to parents
भिवानी। भिवानी के हालुवास गांव में बुधवार को सरकारी स्कूल टीचर द्वारा दसवीं की पूर्व छात्रा के साथ बातचीत करते हुए ऑडियो वायरल हुआ था। गुरुवार को इस छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में स्कूल के चार टीचरों का पूर्व छात्रा से मोबाइल पर बात करने के आरोप में तबादला कर दिया था। यह लड़की दो साल पहले स्कूल से दसवीं पास करके गई थीं। मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो करीब एक महीना पुराना बताया जा रहा है। मैथ टीचर और छात्रा के बीच फ्रेंडशिप, बातें करने के लिए मोबाइल देने और मिलने की बातें हो रही हैं। छात्रा व टीचर दूसरे अध्यापकों व छात्राओं का भी नाम ले रहे हैं।
बातचीत में यह भी जिक्र हो रहा है कि छात्रा अपने मोबाइल की बैटरी खत्म होने के बाद किसी सहेली के फोन से बात कर रही है। बाद में यही बातचीत वायरल हुई। इस मामले में 42 मिनट की ऑडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल के प्रिंसिपल को शिक्षकों की शिकायत की थी। बाद में गांव के लोगो ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी शिकायत की। कोई कार्रवाई होती न देख ग्रामीण बुधवार को स्कूल में नारेबाजी कर शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की।
लोगों ने स्कूल पर ताला लगाने की धमकी
सूचना पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतबीर सिवाच स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गणित शिक्षक हरिओम, सुनील, सोमबीर व नरेश ट्रांसफर कर दिया गया है। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों का विभाग ट्रांसफर नहीं उन्हें निलंबित करें। अगर शिक्षा विभाग ने जल्द ही सभी आरोपित शिक्षकों का निलंबित नहीं किया तो स्कूल को ताला लगा देंगे।