व्यापारियों के जाम लगाने की सूचना पर डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझायश की कोशिश की लेकिन व्यापारी नहीं माने, उन्होंने जलभराव को दूर करने का स्थायी समाधान मांगा। इस पर डीएसपी ने बीडा सीईओ और एडीएम से बात की। व्यापारियों को बताया कि जल निकासी के लिए संबंधित विभाग जुटे हुए हैं। जल्द ही पानी को सीवर लाइन के माध्यम से पंप कर और खाली भूखंड में डायवर्ट कर समाप्त कर दिया जाएगा।
रो रहे दुकानदारजलभराव की वजह से बायपास का मार्केट पिट रहा है। एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। जलभराव ने यहां के व्यापार को मुश्किल में डाल दिया है। बायपास, भगत ङ्क्षसह कॉलोनी और यहां स्थित अन्य मार्केट में दुकानों का किराया सबसे अधिक है। जलभराव से परेशान व्यापारी चिंतित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि दुकानों का किराया और जरूरी खर्चे निकालने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।
धरने में महिलाएं भी शामिलबायपास पर पानी अधिक आने से बगीचा सोसायटी के अंदर भी जलभराव हो गया। जिसकी वजह से सोसायटी की महिलाएं भी धरने में शामिल हुई। व्यापारी और सोसायटी निवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि आगे से जलभराव रोकने के लिए उचित इंतजाम होने चाहिए। अगर इसी तरह की समस्या रहेगी तो अनिश्चितकालीन धरना दियाा जाएगा।