भिवाड़ी

चार पेट्रोल पंपों पर लूट कर बदमाश बजा गए ताली, पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक साथ 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। फिलहाल धारूहेड़ा सीआइए सहित पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। इधर हरियाणा पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

भिवाड़ीDec 14, 2022 / 09:08 pm

Ramkaran Katariya

धारूहेड़ा. जांच करने पहुंची पुलिस।

धारूहेड़ा (भिवाड़ी). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर एक साथ 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। फिलहाल धारूहेड़ा सीआइए सहित पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। इधर हरियाणा पेट्रोलियम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात कर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

गौरतलब है कि रविवार रात 4 पेट्रोल पंपों पर एक साथ लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 5 टीमें बनाई गई है। धारूहेड़ा सीआइए के अलावा थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 सहित अन्य टीमें हरियाणा से लगते पड़ोसी राज्यों में दबिश दे रही है। बुधवार को एक टीम ने साथ लगते नारनौल जिले में छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रात को बिना नंबर की कार में सवार होकर बदमाश आए थे। उन्होंने हथियार के बल पर निखरी के पास 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात की थी। बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर 2 गोलियां भी दागी थीं और करीब एक लाख से ज्यादा रुपए लूटे थे।

Hindi News / Bhiwadi / चार पेट्रोल पंपों पर लूट कर बदमाश बजा गए ताली, पुलिस के हाथ तीसरे दिन भी खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.