भिवाड़ी

पत्नी को सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए सैनिक को मिली 5 साल की सजा

अदालत ने दहेज प्रताड़ना और पत्नी को आत्महत्या को मजबूर करने के मामले में पति को दोषी ठहराते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई।

भिवाड़ीJul 14, 2023 / 02:54 pm

Nupur Sharma

भिवाड़ी/धारूहेड़ा/पत्रिका। अदालत ने दहेज प्रताड़ना और पत्नी को आत्महत्या को मजबूर करने के मामले में पति को दोषी ठहराते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई। अदालत ने दोषी पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में रुक नहीं रही साइबर ठगी, तीन वारदात में फिर लाखों की चपत, इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस ने बताया कि धारूहेड़ा की गोयल कालोनी निवासी रीना की शादी 17 फरवरी 2019 को जिला चरखी दादरी के गांव अचीना निवासी रिंकू के साथ हुई थी। उसका पति आर्मी में है। मई 2019 में वह अपने मायका में आई तो उसने यहां ससुराल से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मायका पक्ष ने पति रिंकू सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 25 सितंबर 2019 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें

कैब ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे फेंक गए गड्ढे में, टैक्सी लेकर फरार हुए चार युवक, जानिए पूरा मामला

चार साल बाद सुनाया फैसला
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की अदालत ने दोषी पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में 5 साल की कैद व 25 हजार रुपए जुर्माना एवं दहेज प्रताड़ना में दो साल की कैद और पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर दोषी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Hindi News / Bhiwadi / पत्नी को सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए सैनिक को मिली 5 साल की सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.