अभी तक सरेंडर करने वाला आरोपी प्रीत अपने को नासमझ, अंजान बता रहा था। भागे हुए चारों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के थे। वारदात में शामिल होने वाले दो बदमाशों के पकड़े जाने से पुलिस उनसे एक ही तरह के अलग-अलग बिठाकर सवाल करेगी, दोनों जो भी जवाब देंगे उससे घटना को लेकर अहम जानकारी जुटाई जा सकेगी। दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी। पकड़े गए आरोपी से फरार तीन बदमाशों के ठिकाने एवं वारदात के बाद के सभी राजों से पर्दा उठ सकेगा।
मांगा गया है रिकॉर्डपकड़े आने के बाद आरोपी अनिल के खिलाफ हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्र में कितने मामले दर्ज हैं, उसके द्वारा किस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इसके बारे में जानकारी मंगाई जा रही है।
बिना नंबर, कार पर फर्जी प्लेटबदमाशें ने वारदात में जिस कार का उपयोग किया, वह किसकी है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाश वारदात के लिए जिस गाड़ी से पहुंचे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। रास्ते में मिले फुटेज से साफ दिख रहा है कि गाड़ी पर आगे नंबर प्लेट नहीं है, पीछे की नंबर प्लेट फर्जी थी। कुछ दूरी के बाद बदमाश गाड़ी पर आगे भी फर्जी नंबर वाली प्लेट लगा लेते हैं।
हत्या एवं लूटकांड के एक आरोपी को पकड़ा गया है, बदमाश ने भागने की कोशिश की, गड्डे में गिरने से वह जख्मी हुआ है।ज्येष्ठा मैत्रेयी, एसपी