भिवाड़ी

Rajasthan Crime: भिवाड़ी में बदमाशों का आतंक, ज्वेलरी शोरूम को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या

Bhiwadi News: लूट के दौरान बदमाश कितने आभूषण लूटकर ले गए हैं। यह अभी पता नहीं चल सका है।

भिवाड़ीAug 24, 2024 / 12:01 pm

Rakesh Mishra

Bhiwadi News: भिवाड़ी शहर के आरएचबी से€टर में एक ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार को लूट के मकसद से घुसे हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें गंभीर घायल ज्वेलर जयसिंह सोनी की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना शाम करीब सवा 7 बजे की है। मृतक रेवाड़ी का रहने वाला था और रोजाना वहां से आता था।

5 बदमाशों ने किया हमला

भिवाड़ी पुलिस के अनुसार कमलेश ज्वेलर्स की शोरूम पर संचालक जय सिंह सोनी अपने छोटे भाई मधुसूदन एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठा था। तभी शाम को हथियारबंद पांच बदमाश शोरूम में घुसे मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने थैले और प्लास्टिक के कट्टे में सोने-चांदी के आभूषण भी भरने लगे। इस दौरान ज्वेलर का बेटा सागर सोनी वहां आ गया और बदमाशों से भिड़ गया।
बेटे को देख जयसिंह व अन्य लोग भी बदमाशों से भिड़ गए। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जय सिंह, मधुसूदन और गार्ड अजान सिंह को गोली लगी। गंभीरावस्था में जय सिंह और गार्ड को गुरुग्राम रेफर किया गया है, लेकिन जय सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। बदमाशों से ज्वेलरी से भरा प्लास्टिक कट्टा गिर गया और आभूषण वहीं बिखर गए। सूचना पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी मुकेश चौधरी और थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दस मिनट चला घटनाक्रम

लूट के दौरान बदमाश कितने आभूषण लूटकर ले गए हैं। यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शोरूम को सीलकर दिया। लूट का घटनाक्रम करीब दस मिनट तक चला। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस की टीम सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने के बाद धरपकड़ की कोशिश में जुट गई।
यह भी पढ़ें

Alwar News: पुलिस की गिरफ्त से बच निकला एक आतंकी, पहाड़ और जंगल में जाने से डर रहे ग्रामीण

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhiwadi / Rajasthan Crime: भिवाड़ी में बदमाशों का आतंक, ज्वेलरी शोरूम को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.