5 बदमाशों ने किया हमला
भिवाड़ी पुलिस के अनुसार कमलेश ज्वेलर्स की शोरूम पर संचालक जय सिंह सोनी अपने छोटे भाई मधुसूदन एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बैठा था। तभी शाम को हथियारबंद पांच बदमाश शोरूम में घुसे मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने थैले और प्लास्टिक के कट्टे में सोने-चांदी के आभूषण भी भरने लगे। इस दौरान ज्वेलर का बेटा सागर सोनी वहां आ गया और बदमाशों से भिड़ गया। बेटे को देख जयसिंह व अन्य लोग भी बदमाशों से भिड़ गए। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जय सिंह, मधुसूदन और गार्ड अजान सिंह को गोली लगी। गंभीरावस्था में जय सिंह और गार्ड को गुरुग्राम रेफर किया गया है, लेकिन जय सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई। बदमाशों से ज्वेलरी से भरा प्लास्टिक कट्टा गिर गया और आभूषण वहीं बिखर गए। सूचना पर एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी मुकेश चौधरी और थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।