ग्रामीण अंचल में लुफ्त होती व भूली-बिसरी ग्रामीण खेल परंपरा को फिर से जीवंत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से इस बार सभी ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 सितंबर से तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण महिला-पुरुष, युवा-किशोर सभी वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उम्र का इसमें कोई तकाजा नहीं। खेलों का आगाज भी हो चुका है और खिलाड़ी भी बढ़-चढक़र उत्साह से खो-खो, कबड्डी, हॉकी, वालीबॉल, शूटिंग व टेनिस बॉल की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं और अपने-अपने गांव की टीम को जिताने के लिए दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं ने एरोबिक्स करते हुए शानदार पिरामिड बनाए। कराटे में भी बच्चों ने हैरतअंगेज दांव-पेच दिखाए। स्केटिंग में भी बच्चों ने रोमांचक प्रदर्शन किया।
ग्रामीण दर्शकों में जोरदार है उत्साह
तिजारा. क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज हुआ। खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने व जीतने वालों का दर्शकों ने हौसाला बढ़ाया। क्षेत्र के राउमावि असलीमपुर में तीन दिवसीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि विधायक संदीप यादव रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच मंजू पृथ्वीसिंह ने की। मुख्य अतिथि विधायक ने झंडारोहण कर खेलों के उद्घाटन की घोषणा की। साथ ही मशाल जुलूस के बाद खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाने के साथ ही खेलों की शुरुआत कराई। खिलाडिय़ों ने भी बढ़-चढक़र खेलों में हिस्सा लिया। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वालीबॉल, शूटिंग, टेनिस बॉल प्रतिस्पर्धाएं शामिल है।
कक्षा कक्षों का किया भूमि पूजन
इस अवसर पर विधायक की अनुशंसा पर समसा की ओर से बनाए जाने वाले तीन कक्षा कक्षों का विधायक ने भूमि पूजन का पट्टिका का अनावरण किया। विधायक ने कहा कि इन खेलों से कई प्रतिभाएं सामने आएंगी। खेल में पदक जीतने वालों को आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां मिल रही है। अनुदान दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उपखंड अधिकारी ने कहा कि यह प्रदेश में पहली बार होने वाला अनूठा खेल महाकुंभ है। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ ने कहा कि इस योजना को शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट में की थी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर तिजारा नगरपालिका अध्यक्ष, बीडीओ, सीबीईओ, एसीबीईओ सहित गई ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
विधायक ने मशाल जलाकर किया खेलों का शुभारंभ
टपूकड़ा. स्थानीय राउमावि प्रांगण में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया। संयोजक ने बताया कि सुबह 9 बजे उद्घाटन समारोह के दौरान सरस्वती मां की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर विधिवत रूप से ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में छात्रवर्ग की 10 व छात्रावर्ग की 9 टीमें अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रथम दिवस खो-खो के दो मैच व कबड्डी के तीन मैच खेले गए। खिलाडिय़ों ने परेड कर सलामी दी। इसी तरह क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महोत्सव शुरू हुआ। सभी ग्राम पंचायतों में खेलों के उद्घाटन समारोह आयोजित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान में किया गया। जिसमें महेशरा ग्राम पंचायत के कार्यक्रम में विधायक संदीप यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक ने मशाल जलाकर व फीता काटकर खेलों का शुभारंभ कराया। एसडीओ, टपूकड़ा तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी, प्रधानाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से कराए जा रहे इन खेलों का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक खेलों की वापसी व युवा पीढ़ी को मोबाइल से दूर कर खेलों की तरफ आकर्षित करना है।
खेल भावना से खेलने की दिलाई शपथ
शाहबाद. कस्बे में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर किया। खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। खो-खो के मैच में शाहबाद व महुआ की टीमों ने कबड्डी में हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शाहबाद 3 की टीम ने शाहबाद 1 की टीम को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में शाहबाद 1 टीम ने शाहबाद 2 टीम को 11 अंकों से मात दी। प्रधानाचार्य ने सभी को टीम भावना के साथ खेलने व एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया।
शाहबाद. कस्बे में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर किया। खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। खो-खो के मैच में शाहबाद व महुआ की टीमों ने कबड्डी में हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में शाहबाद 3 की टीम ने शाहबाद 1 की टीम को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। खो-खो महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में शाहबाद 1 टीम ने शाहबाद 2 टीम को 11 अंकों से मात दी। प्रधानाचार्य ने सभी को टीम भावना के साथ खेलने व एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने का आह्वान किया।