भिवाड़ी

पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत हुआ पौधारोपणदवा कंपनी ने हरित पट्टी में लगाए 500 पौधे

पूर्व में भी लगाए जा चुके पांच सौ पौधे, 2500 पौधे लगाकर सारसंभाल का लक्ष्य

भिवाड़ीSep 02, 2024 / 06:17 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शनिवार को पौधारोपण किया गया। चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में रीको एवं कुसुम हेल्थेकयर के सहयोग से किए गए पौधारोपण में 500 पौधे लगाए गए। कंपनी पूर्व में उक्त क्षेत्र में पांच सौ पौधे लगा चुकी है। रीको ने दवा निर्माता कंपनी को परिसर के सामने रोड पट्टी को हरियाली विकसित करने गोद दिया है। उक्त हरित पट्टी में कंपनी की ओर से 2500 पौधे लगाए जाएंगे। पत्रिका के अभियान के तहत जब पौधारोपण हुआ तो कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने पीपल, बरगद, आंवला, सुदर्शन, अशोक, अर्जुन, नीम, जामुन, खजूर, कंदब, बेलपत्र सहित दर्जनों प्रजाति के पौधे लगाए। कंपनी ने उक्त हरित पट्टी की देखभाल का भी जिम्मा लिया है। पौधे के वृक्ष बनने तक हरित पट्टी की सारसंभाल की जाएगी। इस मौके पर रीको यूनिट हेड आदित्य शर्मा ने कहा कि पौधारोपण के क्षेत्र में कंपनी बेहतर काम कर रही है। कंपनी पौधारोपण के लिए स्वयं ही आगे आई और कुछ ही दिनों में पौधारोपण की दिशा में अच्छा काम किया है। रीको आरएम गुरमीत ङ्क्षसह, एआरएम हिमांशु शर्मा, वरिष्ठ योजना सहायक हरिओम बहुगुणा ने भी पौधारोपण किया। कंपनी की ओर से प्लांट हेड एनसी शेखर ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रत्येक कर्मचारी पौधारोपण के लिए सजग एवं जागरुक है। प्रकृति के प्रति हजारी जबावदेयी है जिसे पौधारोपण से काफी हद तक पूरा किया जा सकता है। एचआर प्रबंधक अमित शर्मा, रवि सक्सेना सहित दर्जनों कर्मचारियों ने इस मौके पर पौधारोपण किया।

Hindi News / Bhiwadi / पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत हुआ पौधारोपणदवा कंपनी ने हरित पट्टी में लगाए 500 पौधे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.