प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करने रोड शो सेमिनार एवं अन्य गतिविधि शुरू कर दी हैं। स्थानीय स्तर पर भी जल्द प्रचार-प्रसार शुरू होगा। फिलहाल अधिकारी क्षेत्र में आने वाले बड़े निवेशकों को उद्योग लगाने में प्रदेश सरकार की रियायतों के बारे में समझायश कर रहे हैं। जल्द ही अलवर, दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरू सहित अन्य शहरों में रोड शो और इंवेस्ट समिट आयोजित की जाएंगी।
इतनी सफलता मिली
अप्रेल 2022 इंवेस्ट समिट की सफलता को देखें तो अभी तक 105 इकाइयों ने 4721 करोड़ का निवेश कर 13778 रोजगार दिए हैं। जबकि 88 इकाई जिनका निवेश 9600 करोड़ है, उनमें निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन इकाई से 18594 रोजगार दिए जाएंगे। इस दौरान एमओयू करने वाली 15 कंपनियों ने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इन कंपनयिों द्वारा 836 करोड़ का निवेश कर 5168 कामगारों को रोजगार दिया जाना था। वहीं पांच कंपनियों के प्रस्ताव को विभागीय स्तर पर अनुमति नहीं दी गई है, पांच इकाइयों से 750 करोड़ का निवेश कर 1470 रोजगार देने थे। वहीं एक एमओयू का मामला विभागीय स्तर पर लंबित हैं इसमें 4.30 करोड़ का निवेश और 60 रोजगार प्रस्तावित हैं। वहीं 49 एमओयू के मामले निवेशकों के स्तर पर अभी तक लंबित हैं, इनसे 3675 करोड़ का निवेश और 13254 रोजगार मिलने हैं।
इंवेस्ट समिट की तिथि घोषित हो चुकी है, उक्त तिथि तक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने, बड़े उद्योगों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले से अधिक निवेश ही सरकार का उद्देश्य है।