भिवाड़ी

सडक़ों पर सज गया अतिक्रमण का बाजार

सैकड़ों फीट चौड़ी सडक़ भी हो गई संकरी, जाम में फंस रहे वाहन और मरीज

भिवाड़ीNov 30, 2023 / 07:31 pm

Dharmendra dixit

सडक़ों पर सज गया अतिक्रमण का बाजार


भिवाड़ी. समतल चौक पर अतिक्रमण कर सजने वाला बाजार अब स्थायी रूप ले चुका है। यहां नगर परिषद और प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के बाद भी अतिक्रमी जमे हुए हैं। स्थिति यह हो गई है कि अस्पताल और सदर बाजार की तरफ जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचता। दिनभर जाम लगा रहता है। समतल चौक से सेंट्रल मार्केट तिराहा, समतल चौक से उप जिला अस्पताल रोड पर, पुलिस, प्रशासन और नगर परिषद ने मार्च में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। फुटपाथ और रोड साइड में लगी अस्थायी दुकान, रेहड़ी पटरी, दुकानों के आगे 10 से 20 फीट तक अतिक्रमण कर लगाई गई टीन शेड को उखाड़ दिया था। दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में बांस-बल्ली, लकड़ी के जाल, लकड़ी और लोहे के खोखे सहित अन्य सामान को जब्त किया था। उक्त क्षेत्र में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। उप जिला अस्पताल में जाने वाले मरीजों और एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिलता। स्थायी दुकानों के आगे कई रेहड़ी पटरी लगती हैं, जिनसे दुकानदार और माफिया अलग-अलग स्तर पर किराया और वसूली करते हैं। अतिक्रमण की वजह से सैकड़ों फीट चौड़ी सडक़ और फुटपाथ पर वाहनों को निकलने के लिए भी जगह नहीं बचती। अतिक्रमण की वजह से जाम लगता रहता है। कई बार गंभीर मरीज भी जाम में फंस जाते हैं। प्रशासन द्वारा यहां कई बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। लेकिन माफिया की शह पर रेहड़ी-ठेली वाले अक्सर यहां पर आकर डेरा जमा लेते हैं। कई बार नगर परिषद के कर्मचारियों पर भी हमला बोल देते हैं। अतिक्रमण की वजह से नाली-नाले जाम हो जाते हैं। रेहड़ी-ठेली वाले उनके ऊपर बैठकर वहीं प्लास्टिक कचरा फेंकते रहते हैं। अभी हाल में यहां पर सर्दी का बाजार सज चुका है।
—-
तीन बार लगाया टेंडर
यहां से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर परिषद ने तीन बार पार्किंग का टेंडर लगाया। पहले पांच लाख का टेंडर लगाया, किसी ने आवेदन नहीं किया, इसके बाद दो बार साढ़े तीन लाख में लगाया, लेकिन कोई आवेदक नहीं आया। स्थानीय जनों से झगड़ा होने की वजह से किसी ने पार्किंग का टेंडर लेने में रुचि नहीं दिखाई। कुछ दिन तक प्रशासन ने यहां अतिक्रमण को रोकने के लिए निगरानी भी रखी। लेकिन बाद में न निगरानी हुई, न पार्किंग का टेंडर हुआ और अतिक्रमी आकर जम गए।
—-
अतिक्रमण को जल्द हटाया जाएगा, इसके बाद पार्किंग का टेंडर किया जाएगा।
सुरेश मीना, आयुक्त, नगर परिषद

Hindi News / Bhiwadi / सडक़ों पर सज गया अतिक्रमण का बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.