भिवाड़ी

सीईटीपी निर्माण एजेंसी आज से करेगी गंदे पानी का शोधन

2.60 रुपए में स्वच्छ होगा एक हजार लीटर गंदा पानी, 60 पैसे में उपयोग को मिलेगा

भिवाड़ीDec 16, 2023 / 08:03 pm

Dharmendra dixit

सीईटीपी निर्माण एजेंसी आज से करेगी गंदे पानी का शोधन


भिवाड़ी. औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी का शोधन अब नव निर्मित कॉमन इफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) में होगा। सीईटीपी के संचालन एवं पानी के शोधन की अगले दस साल तक जिम्मेदारी भी निर्माण एजेंसी त्रिवेणी इंजीनियरिंग की होगी। वर्षों से सीईटीपी का संचालन भिवाड़ी जल प्रदूषण निवारण ट्रंस्ट (बीजेपीएनटी) की एसपीवी कर रही थी। अब इस काम को निर्माण एजेंसी करेगी। हालांकि बीजेपीएनटी निर्माण एजेंसी के काम पर निगरानी रखेगी और उसके रखरखाव के लिए राशि जुटाकर देगी।
भिवाड़ी में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 146 करोड़ रुपए से सीईटीपी प्रोजेक्ट तैयार हुआ है। इसमें निर्माण एजेंसी को दस साल तक रखरखाव एवं संचालन (ओएंडएम) भी करना है, इसके लिए निर्माण एजेंसी को प्रति वर्ष करीब 3.72 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। रखरखाव के लिए यह राशि औद्योगिक इकाइयों से निकले गंदे पानी के शोधन के लिए संबंधित फर्म से ली जाएगी। जो इकाई जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेएलडी) से शोधित पानी का उपयोग करेंगी उनसे भी शुल्क लिया जाएगा।
—-
आज से शुरू होगा ट्रायल
रखरखाव एवं संचालन अगले दस वर्ष के लिए 16 दिसंबर से शुरू होगा। बीजेपीएनटी ने संचालन के लिए निर्माण एजेंसी को हेंडओवर-टेकओवर कर दिया है। रीको के रिकॉर्ड अनुसार करीब 350 इकाइयों का पानी शोधन के लिए आएगा। शोधित होने के बाद स्वच्छ पानी फैक्ट्रियां उत्पादन में उपयोग करेंगी। अभी करीब 2.5 एमएलडी पानी सीईटीपी में आ रहा है।
—-
60 पैसे में मिलेगा एक हजार लीटर पानी
हमारा पर्यवेक्षण और नियंत्रण रहेगा, पैरामीटर के हिसाब से पानी स्वच्छ कराएंगे, उसके बाद औद्योगिक इकाइयों को देंगे। एक हजार लीटर पानी को शुद्ध करने के लिए 2.60 रुपए औद्योगिक इकाइयों से लिए जाएंगे। एक हजार लीटर स्वच्छ पानी 60 पैसे में फैक्ट्रियों को उपयोग करने देंगे। पानी की अधिक, कम आवक होने पर दरें परिवर्तित होती रहेंगी।
सुरेंद्र ङ्क्षसह चौहान, अध्यक्ष, बीजेपीएनटी
—-
निर्माण एजेंसी ने बीजेपीएनटी से हेंडओवर ले लिया है। बीजेपीएनटी बिजली का बिल भरेगी, स्लज को उठाएगी। इसके साथ ही फैक्ट्रियों से गंदे पानी के शोधन एवं स्वच्छ पानी के उपयोग का शुल्क एकत्रित करेगी।
मनोज बंसल, आरएम, रीको

Hindi News / Bhiwadi / सीईटीपी निर्माण एजेंसी आज से करेगी गंदे पानी का शोधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.