भिवाड़ी

फ़िल्मी स्टाइल में जीजा के परिवार पर साले ने किया हमला, मां की तोड़ी हड्डी, 5 जने घायल

Bhiwadi News: थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घायलों की स्वास्थ्य जांच कराई है।

भिवाड़ीJul 17, 2024 / 01:58 pm

Akshita Deora

Crime News: भिवाड़ी शहर के व्यस्ततम मंशा चौक पर कोर्ट से लौट रहे मां, बेटे, बहन और दो साथियों पर दोपहर दो बजे हमला हो गया। हमले में कार में सवार पांच जने घायल हो गए। पांच जने कार से बाहर भी नहीं निकल सके। अचानक हुए इस हमले से चीख-पुकार मच गई।
मामला पति-पत्नी के विवाद का बताया जा रहा है। पवन दत्त पुत्र रविदत्त शर्मा निवासी नफजगढ़ दिल्ली ने थाना फेज तृतीय में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मां राजकुमारी, बहन सरिता, दोस्त अमित कुमार और रिश्तेदार उमाशंकर के साथ भिवाड़ी आया था। उसका पत्नी से विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से फैमिली कोर्ट में पहली सुनवाई थी। मां और बहन की जमानत थी। कोर्ट से जमानत होने के बाद घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

अतिक्रमण की हदें पार: पुलिस बूथ पर कब्जा जमाकर खोल ली दुकान

दोपहर दो बजे के करीब मंशा चौक पर कार के सामने एक बोलेरो में सवार होकर पत्नी अंजू शर्मा का भाई अशोक उर्फ टीटू निवासी यूआईटी सेक्टर एक अपने पांच – छह साथियों के साथ आया। कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कुछ समझ पाते उससे पहले उन्होंने हमला कर दिया। गाड़ी पर लाठी डंडों से तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। कार के अंदर ही हमला बोल दिया। बहन को चाकू से वार कर घायल कर दिया। मां के हाथ की हड्डी तोड़ दी। दोनों हाथ में फ्रेक्चर है। मेरे और दोनों दोस्तों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई हैं। ये लोग दस मिनट तक ताबड़तोड़ वार करते रहे। लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की। जाते समय सभी को धमकी देकर गए कि अगली बार जान से मार देंगे।
यह भी पढ़ें

जन्मदिन पर हुई दर्दनाक मौत, दोस्तों के साथ बर्थडे के दिन पूल पार्टी के दौरान चली गई जान

थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि इस मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। घायलों की स्वास्थ्य जांच कराई है।

Hindi News / Bhiwadi / फ़िल्मी स्टाइल में जीजा के परिवार पर साले ने किया हमला, मां की तोड़ी हड्डी, 5 जने घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.