भिंड

90 लोगों को बुरहानपुर से दो बसों से लाया गया भिण्ड, ट्रॉमा सेंटर में हुई स्क्रीनिंग

मध्यप्रदेश में 1200 के पार हुई कोरोना संक्रिमत मरीजों की संख्या

भिंडApr 29, 2020 / 06:58 pm

monu sahu

90 लोगों को बुरहानपुर से दो बसों से लाया गया भिण्ड, ट्रॉमा सेंटर में हुई स्क्रीनिंग

भिण्ड। मध्यप्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है और चप्पे चप्पे पर ुपुलिस तैनात है। हर आने जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में भिण्ड जिले में बुधवार की शाम को बुरहानपुर से मजदूरों को लाया है। जिसमें 25 परिवार के 90 लोग दो बसों के द्वारा आए हैं। यह सभी जिले के लहार,मिहोना,उमरी और नदीगांव आसपास के इलाके के परिवार के रहने वाले मजदूर हैं।
COVID-19 : बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा

सभी लोग बुरहानपुर में पानी की टिक्की का कारोबार करते थे। प्रमोद ने बताया कि हमने बुरहानपुर कलेक्टर को मोबाइल पर जानकारी दी और कहा हमें अपने गांव भिजवा दो। जिसके बाद बुरहानपुर कलेक्टर ने 28 अप्रैल को शाम पांच बजे दो बसो के द्वारा भिंड के लिए रवाना किया जो कि 29 अप्रैल को शाम छह बजे पहुंचे। इन्हें भिण्ड जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाय गया। जहां इन 25 परिवार के 90 सदस्यों को स्क्रीनिंग होने के बाद लहर के लिए बस से रवाना किया जाएगा।
COVID-19 9 in india : तीन बसों से मजदूरों को कटनी के लिए कराया रवाना, लोगों में दहशत

Hindi News / Bhind / 90 लोगों को बुरहानपुर से दो बसों से लाया गया भिण्ड, ट्रॉमा सेंटर में हुई स्क्रीनिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.