COVID-19 : बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा सभी लोग बुरहानपुर में पानी की टिक्की का कारोबार करते थे। प्रमोद ने बताया कि हमने बुरहानपुर कलेक्टर को मोबाइल पर जानकारी दी और कहा हमें अपने गांव भिजवा दो। जिसके बाद बुरहानपुर कलेक्टर ने 28 अप्रैल को शाम पांच बजे दो बसो के द्वारा भिंड के लिए रवाना किया जो कि 29 अप्रैल को शाम छह बजे पहुंचे। इन्हें भिण्ड जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाय गया। जहां इन 25 परिवार के 90 सदस्यों को स्क्रीनिंग होने के बाद लहर के लिए बस से रवाना किया जाएगा।