भिंड

‘समय पर खाना नहीं देती बीवी, कुछ कहो तो दहेज एक्ट फंसाने की देती है धमकी’

बीवी से परेशान पति ने महिला डीएसपी से लगाई गुहार..बोला वो मुझे तरह तरह से प्रताड़ित करती है…

भिंडMar 04, 2022 / 04:59 pm

Shailendra Sharma

भिंड. साहब…मुझे मेरी पत्नी से बचाओ..ये बात सुनने में जरुर मजाकिया लगती है लेकिन ऐसी ही एक फरियाद लेकर युवक जब महिला पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा तो सुनने वाले हैरान रह गए। मामला भिंड का है जहां एक युवक ने महिला डीएसपी को आवेदन देकर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि पत्नी उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करती है और जब भी वो उसे कुछ कहता है तो दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देती है।


बीवी से परेशान पति की गुहार
भिंड जिले की भरौली तहसील के पुरा में रहने वाले युवक महेश (बदला हुआ नाम) ने पत्नी स्वाति (बदला हुआ नाम) पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। महेश फरियाद लेकर महिला डीएसपी पूनम थापा के पास पहुंचा और अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी स्वाति उसे बीते दो साल से तरह तरह से प्रताड़ित कर रही है। वक्त पर खाना नहीं देती है और जब कुछ कहो तो दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी देती है। वो पत्नी की हरकतों से तंग आ चुका है। पीड़ित पति महेश का ये भी कहना है कि वो जब भी कोई काम करता है तो भी पत्नी स्वाति उसे बेवजह परेशान करती है। महेश ने महिला डीएसपी से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए।

 

 

यह भी पढ़ें

दोस्तों के बीच हुई वाइफ स्वेपिंग, ‘झगड़ा’ की एंट्री से बिगड़ी बात, युवक ने दी जान



ससुरालवाले भी नहीं कर रहे मदद
महिला डीएसपी के पास आवेदन लेकर पहुंचे पीड़ित पति महेश (बदला हुआ नाम) ने ये भी बताया कि पत्नी स्वाति के द्वारा परेशान करने के बारे में उसने अपने ससुरालवालों को भी बताया लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं किया। थक हारकर वो बरौली पुलिस थाने भी गया और पत्नी की शिकायत की लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण अब उसने महिला डीएसपी से शिकायत कर पत्नी से बचाने की गुहार लगाई है। महिला डीएसपी पूनम थापा ने पीड़ित पति की गुहार पर पत्नी को बुलवाकर जल्द मामले का निपटारे का आश्वासन दिया है।

देखें वीडियो- सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Hindi News / Bhind / ‘समय पर खाना नहीं देती बीवी, कुछ कहो तो दहेज एक्ट फंसाने की देती है धमकी’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.