भिंड

इस मंदिर के भीतर कोई भी व्यक्ति झूठी कसम नहीं खा सकता

VANKHANDESHWAR DHAM OF BHIND- वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में 842 साल से जल रही अखंड ज्योति

भिंडJul 18, 2022 / 05:20 pm

Manish Gite

भिण्ड. शहर के बीचों-बीच बना वनखंडेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन है। मंदिर में 842 साल से अखंड ज्योति जल रही है। वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से लोगों की आस्था काफी जुड़ी हुई है। आस्था से जुड़े इस मंदिर में एक ऐसी विशेषता है कि लोग यहां दूर-दूर से आते हैं। इस मंदिर के भीतर कोई भी व्यक्ति झूठी कसम नहीं खा सकता, जो भी ऐसा करता है, उसके साथ अनहोनी घटित होती है।

किवदंती है कि मंदिर के स्थान पर केवल जंगल था। राजा पृथ्वीराज चौहान 1175 में महोबा के चंदेल राजा से युद्ध करने भिंड से गुजरे थे। यहां से गुजरते वक्त उन्होंने डेरा डाला और तंबू गाढऩे के लिए उन्होंने यहां खुदाई की, तो जमीन से शिवलिंग निकला। उसके बाद ही पृथ्वीराज चौहान ने इस जगह मंदिर बनवाकर इस शिवलिंग की स्थापना करा दी। शिवलिंग की स्थापना के बाद यहां उन्होंने अखंड ज्योत जलाई थी। जो अखंड ज्योत आज तक वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में प्रज्वलित है। उसके बाद से ही इस मंदिर को वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है और दूर-दूर से भक्त यहां सावन माह में कांवर लेकर और अपनी मुरादें लेकर इस मंदिर में आते हैं।

 

पृथ्वीराज चौहान ने जीत के लिए मंदिर बनवाया था

माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज चौहान के समय में हुआ था और तभी से यहां अखंड ज्योत जल रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन के हर सोमवार को भगवान वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना करने से मनचाही मुराद जल्द पूरी होती है। मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है की यहां 842 साल से अखंड ज्योत जल रही है। पृथ्वीराज चौहान ने जीत के लिए मंदिर बनवाया था।

Hindi News / Bhind / इस मंदिर के भीतर कोई भी व्यक्ति झूठी कसम नहीं खा सकता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.