भिंड

51 साल की महिला को बेटे की उम्र के युवक से हुई मोहब्बत, तो पार कर आई सात समुंदर

Unique Love Story: ब्राजील की महिला को भिंड के युवक से हुआ प्यार तो, पति और बच्चे को छोड़कर भिंड आई महिला, कलेक्टर को दिया विशेष विवाह का आवेदन…।

भिंडOct 30, 2024 / 09:56 pm

Shailendra Sharma

Unique Love Story: प्यार की कोई उम्र नहीं होती और देशों की सरहदें भी दो प्यार करने वालों को मिलने से रोक नहीं सकतीं…ये बातें अक्सर फिल्मों में होती हैं लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड से जो मामला सामने आया है वो कुछ इसी तरह का है। यहां रहने वाले एक 30 साल के युवक से शादी करने के लिए एक महिला ब्राजील से आई है। महिला पहले से शादीशुदा है और पति व बच्चे को छोड़कर युवक से शादी करना चाहती है जिसके लिए दोनों ने कलेक्टर को विशेष विवाह का आवेदन भी दिया है।
इस अनोखी प्रेम कहानी में जो महिला है उसका नाम है रोजी नाइड शिकेरा जो कि ब्राजील देश की रहने वाली है। वहीं जो युवक है वो है पवन गोयल जो भिंड का रहने वाला है और गुजरात के कच्छ में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। रोजी ने बताया कि वो एक साल पहले भारत घूमने के लिए आई थी और तभी कच्छ में उसकी मुलाकात पहली बार पवन से हुई थी। दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई और फिर वो वापस ब्राजील चली गई। ब्राजील लौटने के बाद भी रोजी और पवन के बीच सोशल मीडिया पर लगातार बातचीत होती रही। भाषा आड़े आई तो गूगल ट्रांसलेट सहारा बना लिया और बातचीत प्यार में बदल गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में ट्रांसफर पर संशय खत्म, सीएम मोहन यादव ने कह दी साफ साफ बात



51 साल की रोजी पहले से शादीशुदा है और उसका एक 32 साल का बेटा भी है। वो पति से अलग रहती है। जब उसने पति व बेटे को पवन से प्यार करने और शादी करने की बात बताई तो दोनों ने कोई आपत्ति नहीं की। इसके बाद रोजी 8 अक्टूबर को भारत आई थी और दिल्ली एयरपोर्ट से पवन रिसीव करके अपने घर लाया। जहां पवन के माता-पिता अपने साथ वह रह रही है। रोजी और पवन ने कलेक्टर को विशेष विवाह के लिए आवेदन भी दिया है। रोजी का कहना है कि उसे शादी के बाद अगर ब्राजील जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वो भारत में ही रहेगी।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के लिए फिर होंगे आवेदन, जोड़े जाएंगे नाम


Hindi News / Bhind / 51 साल की महिला को बेटे की उम्र के युवक से हुई मोहब्बत, तो पार कर आई सात समुंदर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.