जिले के इन दोनों पहलवानों में एक का नाम बलराम मिश्रा है तो वहीं दूसरे का नाम पारथ मिश्रा है। जो अपनी ताकत का लोहा दूसरे राज्य में मनवाएंगे। इन दोनों भाईयों की कुश्ती प्रतियोगिता 27 मार्च को नोएडा में होगी, जिसके लिए आज वो अपने घर से रवाना हुए हैं। फिलहाल, रानी विरगवा में रहने वाले ये दोनों ही पहलवान भाई मइया अखाड़ा में कुश्ती का अभ्यास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी में दो अलग-अलग खूनी संघर्ष, कहीं हुई हत्या तो कहीं कई वाहनों में लगाई गई आग, इलाकों में तनाव
इस संबंध में अखाड़ा संचालक और जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह पहलवान ने दोनों भाइयों को खुद अपनी निगरानी में पहलवानी के दाव पेंच सिखाए हैं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च यानी कल नोएडा में होने जा रहे राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए ये दोनों पहलवान भिंड से रवाना हो गए हैं।