भिंड

जिले की तीन सड़के होंगी अपग्रेड, सीएम मोहन ने दिखाई हरी झंडी

भिण्ड जिले को तीन प्रमुख मार्गों के उन्नयन को स्वीकृति का तोहफा मिला है। इनके लिए डीपीआर बनाने के लिए टैंडर आमंत्रित किए गए हैं।

भिंडNov 01, 2024 / 08:59 am

Avantika Pandey

Bhind to Bharauli-Amayan : भिण्ड जिले को तीन प्रमुख मार्गों के उन्नयन को स्वीकृति का तोहफा मिला है। इनके लिए डीपीआर बनाने के लिए टैंडर आमंत्रित किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन कार्यों को विशेष श्रेणी में स्वीकृत किया है।
ये भी पढें – त्योहार पर तोहफा, उज्जैन में 11.43 करोड़ की लागत से बने खेल परिसर का सीएम मोहन आज करेंगे लोकार्पण

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद संध्या राय ने बताया कि इसमें गोहद से मौ के बीच 32 किलोमीटर रोड का उन्नयन होगा। इसके अलावा 50 किमी के करीब भिण्ड (Bhind to Bharauli-Amayan)से मिहोना होकर गोपालपुरा रोड एवं भिण्ड से भारौली, अमायन, लहार होते हुए अंतिया तक रोड की सौगात मिली है।
बढ़ते यातायात दबाव और वैकल्पिक मार्गों की दरकार के बीच इन मार्गों के उन्नयन की लंबे समय से डिमांड चली आ रही थी। टैंडर की स्वीकृति से यह माना जा रहा है कि छह माह में डीपीआर बन जाएगी और अगले वित्तीय वर्ष में निर्मण कार्य भी शुरू कराया जा सकता है।

नगर में छह किमी का बायपास भी मंजूर

शहर में भिण्ड-मिहोना-गोपालपुरा मार्ग पर भिण्ड नगरीय क्षेत्र में छह किमी का रोड व्हाइट टॉपिंग पद्धति से बनेगी। इस पर 14 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है। यह कार्य छह माह के में पूरा करना होगा। टैंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। 28 नवंबर तक निविदा आमंत्रित की गई है। वर्तमान यह मार्ग जल भराव एवं भारी लोड की वजह से क्षतिग्रस्त होता रहता है।
नई तकनीक में छह इंच कांक्रीट का मजबूत बेस बनाकर उस पर डामर किया जाता है, जिससे रोड ज्यादा मजबूत रहती है। अक्सर जल भराव की समस्या वाले क्षेत्रों में यह रोड ज्यादा कारगर साबित होती है। इस तकनीक में एक बार खर्च करने के बाद बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं रहती है।

Hindi News / Bhind / जिले की तीन सड़के होंगी अपग्रेड, सीएम मोहन ने दिखाई हरी झंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.