भिंड

पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट, शक होने पर पूछताछ की तो मार डाला

अवैध हथियारों का बहाना लेकर घर में तलाशी, 15 लाख की लूट के लिए कर दी बेटी की हत्या

भिंडAug 16, 2022 / 02:14 pm

Hitendra Sharma

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में घर में घुसकर लूचपाट की है और एक लड़की की हत्या कर 15 लाख का माल समेट ले गए। घटना के बाद भिण्ड जिले में हड़ंकप मच गया है।

गोहद के एक बर्तन व्यापारी के घर पर पुलिस की वर्दी में पहुंचे बदमाशों ने पहले तो अवैध हथियार का बहाना बनाकर घर में तलाशी शुरू की और जब व्यापारी की बेटी को शक हुआ तो उसने पूछताछ शुरू कर दी जब बदमाशों की पोल खुली तो उन्होने लड़की की हत्या कर और 15 लाख रुपये की लूट करके फरार हो गए।

बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में घर में दबिश दी और व्यापारी को बंधक बना लिया। लूट पाट के बाद अविवाहित बेटी की हत्या कर फरार हो गए। गोहद शहर के बीच बाजार में हुई वारदात के बाद व्यपारियों ने विरोध शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर खुद एसपी शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौका ए वारदात से एक टोपी भी मिली है, पुलिस अब सबूतों के आधार पर जांच में जुट गई है।

रविवार देर शाम पुलिस आजादी का अमृत महोत्सव मना रही थी और शहर में झंडा यात्रा निकल रही थी। असी समय पुराने बस स्टैंड इलाके के रहने वाले बर्तन व्यापारी रामकुमार अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश पुलिस की ड्रेस में थे और उन्होंने व्यापारी के बेटे लकी अग्रावल पर अवैध हथियारों का धंधा करने का आरोप लगाते हुए घर में तलाशी शुरू कर दी। घटना के समय लकी घर पर नहीं था। जब घर में तलाशी चल रही थी तभी व्यापारी की बेटी रिंकी को बदमाशों के हावभाव देखकर लगा कि ये पुलिसकर्मी नहीं हैं। उसने जब उन लोगों से पूछताछ की तो बदमाशों ने लड़की को पकड़ लिया।

रिंकी को जब यकीन हो गया तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया इससे घबराए बदमाशों ने रिंकी का मुंह बंद करने के लिए तकिया से उसका दम घोट दिया। कुछ ही देर में युवती की मौत हो गई। बदमाशों ने व्यापारी को भी बांध दिया था और उसका भी मुंह कपड़ा ठूंसकर बंद कर दिया था। घटना के बाद व्यापारिय़ों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया।

Hindi News / Bhind / पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट, शक होने पर पूछताछ की तो मार डाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.