अपने संबोधन में जहां राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी, देश के 22 उद्योगतियों और मीडिया पर भड़कते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने मंच से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम ‘महालक्ष्मी योजना’ लागू करेंगे। हम गरीब परिवारों की सूची बनाएंगे, जिसका हर परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपया उनके बैंक अकाउंट में जाएगा। महिलाएं सुबह उठेंगी तो देखेंगी कि जादू से उनके अकाउंट में ये पैसा आ जाएगा।
यह भी पढ़ें- कौन हैं अक्षय बम ? जिन्होंने एक झटके में हिलाकर रख दी कांग्रेस की जमीन
राहुल गांधी का बड़ा वादा
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने संविधान की किताब हाथ में लेते हुए कहा कि ये जनता की आत्मा है। आपको जो भी मिला है वह इस संविधान से ही मिला है, लेकिन भाजपा चाहती है कि संविधान की किताब फेंक दी जाए और देश को 20-25 लोग ही चलाएं, जो बीजेपी के नेता खुलकर कह रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे। लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। यह भी पढ़ें- MP Board Result : एमपी के ऐसे स्कूल जहां सभी छात्र हो गए एग्जाम में फेल, अब शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन