आपको बता दें कि, ये पूरी घटना भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके की है। मुरैना से 14 टन सरसों का तेल भरकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले जाया जा रहा था। भिंड में टैंकर मालिक के घर पूजन के बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए तेल रवाना हुआ था। इस दौरान बाईपास रोड स्थित जगदीश मैरिज गार्डन के सामने टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/a-woman-fell-from-the-platform-while-boarding-a-moving-train-then-her-life-was-saved-by-this-miracle-video-18629012/" target="_blank" rel="noopener">चलती ट्रेन पर चढ़ते समय प्लेटफॉर्म से गिरी महिला, फिर इस चमत्कार से बची जान, VIDEO