भिंड

ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, मारपीट CCTV में कैद

– शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद- दुकान में घुसकर दुकानदार से मारपीट- ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने की पिटाई- CCTV कैमरे में कैद हुई मारपीट की वारदात

भिंडFeb 02, 2023 / 05:17 pm

Faiz

ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, मारपीट CCTV में कैद

मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शहर के बजरिया स्थित एक दुकान पर, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की है। मारपीट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के बाद दुकानदार ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि, ताजा मारपीट का मामला भिंड शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजार बजरिया में स्थित कपड़े की दुकान का है। यहां दुकान में कपड़े लेने ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पहले तो दुकान मालिक से बहश शुरु की, फिर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान बदमाशों ने दुकानदार और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों को डंडों से बेरहमी से पीटा। साथ ही, उसके कपड़े भी फाड़ दिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

यह भी पढ़ें- स्कूली छात्र ने पोस्ट किया- सॉरी मां शायद में कल नहीं रहूंगा और चौथी मंजिल से लगाई छलांग, लाइव वीडियो आया सामने


CCTV में कैद हुई मारपीट की वारदात

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hta3b

वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इधर, दिनदहाड़े हुई घटना से बाजार में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें- सामूहिक विवाह के दौरान आपस में भिड़े भाजपाई और कांग्रेसी, तनाव के बीच परिणय सूत्र में बंधे 218 जोड़े, VIDEO

Hindi News / Bhind / ग्राहक बनकर दुकान में घुसे बदमाशों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा, मारपीट CCTV में कैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.