scriptरेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में विधायक का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार | Media in-charge of Gohad MLA accused of rape and blackmailing | Patrika News
भिंड

रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में विधायक का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार

भिंड के गोहद से विधायक के करीबी और मीडिया प्रभारी अभिषेक जाटव पर नाबालिग से रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप..

भिंडJun 30, 2021 / 06:54 pm

Shailendra Sharma

bhind_rape.jpg

भिंड. भिंड के गोहद से कांग्रेस विधायक के करीबी और मीडिया प्रभारी अभिषेक जाटव नाबालिग से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप लगे हैं। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मीडिया प्रभारी अभिषेक जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि अभिषेक ने पहले तो घर में घुसकर अकेली नाबालिग के साथ रेप किया और उसकी फोटोज भी खींची। इन्हीं फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी फिर से नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था लेकिन नाबालिग ने हिम्मत जुटाई और परिजन को पूरी सच्चाई बता दी।

 

ये भी पढ़ें- कई लोगों को शिकार बना चुकी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

 

होली के दिन बनाया हवस का शिकार
गोहद की रहने वाली एक नाबालिग बीते सोमवार को अपने भाई के साथ थाने पहुंची और अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मार्च में होली के दिन वो घर पर अकेली थी तभी पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी अभिषेक जाटव उसके घर में घुसा और उसके साथ रेप किया। आरोपी ने उसकी तस्वीरें भी खींची और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आरोपी की धमकी से पीड़िता डर गई और उस वक्त घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।

 

ये भी पढ़ें- ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर उजाड़ दिया अपना ही सुहाग

 

26 जून को फिर की ज्यादती की कोशिश
पीड़िता के मुताबिक वो किसी तरह से अपने साथ हुई हैवानियत की बात को छिपाकर रखे हुए थी। लेकिन 26 जून की शाम फिर से जब वो घर पर अकेली थी तो आरोपी अभिषेक उसके घर में आया और फोटोज को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ फिर से ज्यादती करने की कोशिश की। नाबालिग ने विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपी घर से भाग गया। बाद में पीड़िता ने अपनी भाभी को पूरी बात बताई जिसके बाद परिजन को घटना की जानकारी लगी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोहद से कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव का करीबी बताया जा रहा है और उनका मीडिया प्रभारी भी है।

देखें वीडियो- सब इंस्पेक्टर की बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82cmhl

Hindi News / Bhind / रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में विधायक का मीडिया प्रभारी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो