डेढ़ महीने पहले घरवालों ने किया अंतिम संस्कार
पूरा मामला कुछ इस तरह है कि भिंड जिले के गोहद में दंदरौआ रोड पर मढरौली गांव के पास करीब डेढ़ महीने पहले पुलिस को एक महिला की लाश मिली थी। लाश अधजली हालत में थी और बाद में उसकी पहचान मेहगांव के वार्ड दो में रहने वाली महिला के तौर पर हुई है। महिला के परिवार वालों ने उसकी शिनाख्त की थी और मृत महिला का अंतिम संस्कार कर शांति भोज भी करा दिया था। यह भी पढ़ें
इंदौर सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, इंडिया-साउथ अफ्रीका में से कौन जीत रहा फाइनल
लाड़ली बहना योजना से जिंदा हुई मृत महिला
परिवार के लोग महिला को मृत मान चुके थे और महिला के मायके पक्ष ने भी ससुराल पक्ष पर जान से मारने का आरोप लगाया था। तो वहीं पुलिस महिला की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी लेकिन इसी बीच बीते दिनों महिला के पति के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसे पढ़कर उसके पति के होश उड़ गए। मैसेज महिला के लाड़ली बहना के खाते से कियोस्क से पैसे निकालने का था। ये पैसे उत्तरप्रदेश के मथुरा में निकाले गए थे। मैसेज आते ही पति ने बैंक जाकर पड़ताल की तो पता चला कि कियोस्क से फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकाले गए हैं। इसके बाद पति पुलिस के पास पहुंचा और पूरी जानकारी दी। यह भी पढ़ें