भिंड

इस राज्य में 1200 करोड़ की लागत से बनेगा एक और नेशनल हाइवे

1200 करोड़ से बनेगा फोरलेन नेशनल हाइवे, फरवरी से होगा भूमि अधिग्रहण, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा मार्ग को केंद्रीय सड़क व परिवहन विभाग से मिली स्वीकृति…।

भिंडOct 29, 2022 / 06:32 pm

Manish Gite

 

मुकेश सिंह तोमर

भिण्ड। ग्वालियर, भिण्ड, इटावा टू लेन नेशनल हाइवे-719 को फोरलेन की स्वीकृति केंद्रीय सड़क व परिवहन विभाग से मिल गई है। अब बीओटी होने के बावजूद मध्यप्रदेश सरकार के सहयोग से निर्माण कंपनी का ठेका निरस्त कर फोरलेन की डीपीआर तैयार की जाएगी। भिण्ड से इटावा तक 108 किमी लंबे हाईवे का निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई फरवरी या मार्च 2023 में शुरू हो जाएगी। हाइवे 12 सौ करोड़ की लागत से 108 किमी की लंबाई में मंजूर किया गया है। जिसकी डीपीआर बन रही है। वहीं नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने के साथ ही जिले के मिहोना, लहार और दबोह में बायपास बनाए जाएंगे।

 

दो साल में तैयार होगा

वर्ष 2025 तक ग्वालियर से भिण्ड और इटावा तक जाने वाले लोगों को फोरलेन हाइवे मिल सकता है। हालांकि यह हाइवे अभी एमपीआरडीसी के पास है, लेकिन केंद्रीय मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से सहयोग मांगा है और नए सिरे से डीपीआर तैयार करने के लिए कहा है। सब कुछ ठीक रहा तो यह हाइवे अगले दो साल में तैयार हो सकता है।

 

पीएनसी कंपनी के पास है ठेका

नेशनल हाइवे का कॉन्ट्रेक्ट पीएनसी कंपनी के पास है। जिसका निर्माण दिलीप बिल्डिकॉम ने किया था। ऐसे में अटकलें यह भी लगाई जा रही थी कि कंपनी ने अगर ठेका नहीं छोड़ा तो कार्य शुरू होने में देरी लग सकती है, लेकिन केन्द्रीय मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद अटकलों पर विराम लग चुका है।

यह भी पढ़ेंः

मध्यप्रदेश में बह गई 146 किमी की डामर रोड, 8 इंच गहरे गड्ढे हो गए

 

हर साल हादसों में 200 से अधिक लोगों मौत

टू लेन नेशनल हाइवे पर हर साल 200 से अधिक लोगों की सड़क हादसे में जान चली जाती है, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं, लेकिन फोरलेन होने के बाद इस हाइवे पर हादसों की संख्या में गिरावट आएगी और लोगों को एक सुरक्षित मार्ग आवागमन के लिए मिलेगा। लोगों को उम्मीद है कि हाइवे पर जल्द काम शुरू हो, जिससे भिण्ड से ग्वालियर और इटावा के लिए सुगम मार्ग मिल सके।


एक साल तक हाइवे पर टोल नहीं लगेगा

इस मार्ग पर बीओटी (टोल) चल रहा है, जिसकी मियाद जून 2025 तक है। यह मध्य प्रदेश के रोड कार्पोरेशन के पास है। जिसका ठेका निरस्त किया जाएगा। सडक़ व परिवहन विभाग ने कहा है कि एक साल तक हम हाइवे पर टोल नहीं लेंगे, इसके बाद टोल लगेगा।

 

यह भी पढ़ेंः

नाइट कल्चर वाले इस शहर में 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से काफी समय से फोर लेन हाइवे की मांग कर रहे थे। लगातार पत्राचार भी किया। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने हाइवे निर्माण की स्वीकृति दी है। हाइवे के लिए भूमि अधिकरण की कार्रवाई वर्ष 2023 से शुरू होगी। बीओटी टोल निरस्त कर डीपीआर बनाकर काम शुरू होगा।

-संध्या राय, सांसद भिण्ड-दतिया

 

यह भी पढ़ेंः

मध्यप्रदेश में मिले मुगलकालीन तोप के गोले, मचा हड़कंप

 

Hindi News / Bhind / इस राज्य में 1200 करोड़ की लागत से बनेगा एक और नेशनल हाइवे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.