भिंड

सरकारी कॉलेज में BSC-BA के छात्रों के बीच खुलेआम चल रही थी नकल, सामूहिक नकल का वीडियो वायरल

-इस सरकारी कॉलेज में चात्रों को है नकल की छूट-BSC-BA के छात्र खुलेआम कर रहे थे नकल-सामूहिक नकल का वीडियो वायरल-रजिस्ट्रार ने लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

भिंडJul 28, 2022 / 06:13 pm

Faiz

सरकारी कॉलेज में BSC-BA के छात्रों के बीच खुलेआम चल रही थी नकल, सामूहिक नकल का वीडियो वायरल

भिंड. मध्य प्रदेश के में एक बार फिर सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। ताजा मामला भिंड जिले के लहार शासकीय कॉलेज से सामने आया है। लहार के शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल करते छात्र-छात्राएं कैमरे में कैद हो गए हैं। BSC-BA के एग्जाम के दौरान गाइड और पर्चियां रखकर नकल करते परीक्षार्थियों का वीडियो वायरल हुआ है। परीक्षा के दौरान ड्यूटी शिक्षक की मौजूदगी में सामूहिक नकल की जा रही थी। वीडिया वायरल होने के बाद इसपर जीवाजी यूनिवर्सटी ने भी संज्ञान लिया है। रजिस्ट्रार ने इस संबंध में लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

भिंड में सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सटी ने संज्ञान लेते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेलिया का कहना है कि, चीटिंग का वीडियो सामने आने के बाद लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन से नकल के वीडियो पर जवाब मांगा गया है। कॉलेज के खिलाफ उच्च शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजा जाएगा। जीवाजी भिंड के कॉलेज में स्थाई ऑब्ज़र्वर तैनात किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- हत्या के आरोप में जेल में बंद है ये नेता, बन गया जनपद अध्यक्ष, सीएम शिवराज ने दी बधाई

 

बेखौफ चीटिंग करते नजर आए छात्र

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cqapu

आपको बता दें कि, भिंड के लहार के सरकारी कॉलेज में बीए और बीएससी की परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्र-छात्राएं खुलेआम गाइड और पर्चियां रखकर नकल करते दिखाई दे रहे हैं। रजिस्ट्रार ने लहार कॉलेज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई बार जिले से नकल करते हुए छात्रों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।


यह भी पढ़ें- जब पीएम मोदी ने बच्ची से पूछा- ‘वो कौन हैं’, जवाब सुनकर हंसी रोक नहीं पाए प्रधानमंत्री

Hindi News / Bhind / सरकारी कॉलेज में BSC-BA के छात्रों के बीच खुलेआम चल रही थी नकल, सामूहिक नकल का वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.