script‘भाजपा नेता चला रहे हैं पुलिस थाने’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, सीएम से मांगा रिजाइन | former opposition leader doctor govind singh serious allegations on madhya pradesh bjp leaders resignation sought from CM mohan yadav | Patrika News
भिंड

‘भाजपा नेता चला रहे हैं पुलिस थाने’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, सीएम से मांगा रिजाइन

– पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद का आरोप- भाजपा नेताओं पर लगाए थाने चलाने के आरोप- होटल व्यवसायी के बेटे की हत्या पर उठाए सवाल- मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांगा त्यागपत्र

भिंडMar 10, 2024 / 06:08 pm

Faiz

Dr. govind singh big alligation on bjp leaders

‘भाजपा नेता चला रहे हैं पुलिस थाने’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, सीएम से मांगा रिजाइन

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी पारंपरिक सीट से चुनाव हारने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर सक्रीय हो गए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के भिंड पहुंचे डॉक्टर गोविंद सिंह ने यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान मध्य प्रदेश भाजपा के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से सीएम के साथ साथ गृहमंत्री के प्रभार त्यागपत्र देने की मांग कर दी है।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने होटल व्यवसायी विनोद जैन पन्ना के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के मामले पर सवाल उठाते हुए जिले के साथ साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। डॉ. सिंह ने कहा कि ‘पुलिस थाने भाजपा नेता चला रहे हैं। उनके कहने पर ही थानों में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। हालात ये हैं कि निर्दोषों को फंसाया जा रहा है और दोषियों को बचाया जा रहा है।’

 

यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते भाजपा नेता ने मंदिर में लगाई फांसी, मरने से पहले वीडियो में बताए दो नाम

 

https://youtu.be/YLkOF5JkxvM

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की भूमिका में वो असफल साबित हुए हैं। अगर वो गृहमंत्री का दायित्व निभाने में अक्षम हैं तो उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले 10-15 दिन में करीब एक दर्जन गंभीर और बड़ी वारदातें होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।

 

यह भी पढ़ें- होली स्पेशल ट्रेन : रानी कमलापति स्टेशन चलेगी ये ट्रेन, इन शहरों में लेगी स्टॉप, जानें शेड्यूल

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आगे ये भी आरोप लगाया कि हम लहार से भिंड की तरफ आ रहे थे तो रास्ते में हमें करीब एक दर्जन डंपर रेत से लदे हुए खड़े मिले थे। इन ट्रकों को रात के अंधेरे में पुलिस के सहयोग से निकाल दिया जाएगा। न पुलिस कुछ कर पा रही है न ही प्रशासन कुछ कर पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।

Hindi News / Bhind / ‘भाजपा नेता चला रहे हैं पुलिस थाने’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, सीएम से मांगा रिजाइन

ट्रेंडिंग वीडियो