पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने होटल व्यवसायी विनोद जैन पन्ना के बेटे प्रणाम जैन की हत्या के मामले पर सवाल उठाते हुए जिले के साथ साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। डॉ. सिंह ने कहा कि ‘पुलिस थाने भाजपा नेता चला रहे हैं। उनके कहने पर ही थानों में एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। हालात ये हैं कि निर्दोषों को फंसाया जा रहा है और दोषियों को बचाया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग के चलते भाजपा नेता ने मंदिर में लगाई फांसी, मरने से पहले वीडियो में बताए दो नाम
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की भूमिका में वो असफल साबित हुए हैं। अगर वो गृहमंत्री का दायित्व निभाने में अक्षम हैं तो उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना चाहिए। डॉ. सिंह ने कहा कि पिछले 10-15 दिन में करीब एक दर्जन गंभीर और बड़ी वारदातें होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें- होली स्पेशल ट्रेन : रानी कमलापति स्टेशन चलेगी ये ट्रेन, इन शहरों में लेगी स्टॉप, जानें शेड्यूल
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने आगे ये भी आरोप लगाया कि हम लहार से भिंड की तरफ आ रहे थे तो रास्ते में हमें करीब एक दर्जन डंपर रेत से लदे हुए खड़े मिले थे। इन ट्रकों को रात के अंधेरे में पुलिस के सहयोग से निकाल दिया जाएगा। न पुलिस कुछ कर पा रही है न ही प्रशासन कुछ कर पा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे।