सितंबर 2019 में पीएम को लिखी थी चिठ्ठी
भिंड जिले के मेहगांव तहसील में रहने वाले आत्मसमर्पित डकैत मोहर सिंह गुर्जर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सितंबर 2019 में पत्र लिखकर मुरैना में गुर्जर प्रतिहार राजवंश के निर्मित 9वीं सदी के बटेश्वर स्थित शिव मंदिरों की शृंखला में शामिल जर्जर मंदिरों के जीर्णोद्धार का आग्रह किया था।
ये कहा था दस्यु मोहर सिंह ने
पूर्व दस्यु मोहर सिंह का कहना था कि गुर्जर प्रतिहार राज वंशकालीन यह ऐतिहासिक धरोहर शिव मंदिर गुर्जर समाज के साथ-साथ इस अंचल के प्राचीन इतिहास की धरोहर है. यह दुर्भाग्य की बात है कि 200 मंदिरों की श्रंखला में से सिर्फ 80 मंदिरो का ही जीर्णोद्धार किए गया है. वहीं बाकि के मंदिर आज भी अवशेष के रूप में जर्जर हालात में बिखरे पड़े हैं।