पढ़ें ये खास खबर- राजधानी में Live Murder : बीच सड़क पर युवक का गला रेता, विचलित कर देंगी तस्वीरें
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
पढ़ें ये खास खबर- बीच सड़क पर महिला का हंगामा, ट्रक रोककर बरसाई लाठियां, बीच बचाव करने आए पति को भी पीटा
राम बिहारी बघेल की फैक्ट्री में की गई छापामारी
खाद्य विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई राम बिहारी बघेल के यहां से 200 किलो नकली छेना और 100 किलो दूध जब्त किया गया है। इसके अलावा 25 किलो पनीर और 4 किलो मावा बरामद किया गया। फूड विभाग की टीम द्वारा ये ने गुरुवार की दोपहर 1:30 बजे शेर के तीन जगह छापामार कार्रवाई की। मौके पर रीना बंसल, सीएसपी आनंद राय, तहसीलदार प्रमोद गर्ग आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।