आपको बता दें कि, जिले के फूप सामुदायिक अस्पताल में बीना होतगी नामक महिला डॉक्टर पदस्थ हैं। फूप बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान द्वारा की गई मामले की जांच के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि, चिकित्सक बीना होतगी शासकीय अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद उन्हें अस्पताल से निशुल्क दवाएं मुहैय्या कराने के बजाय निजी पर्चों पर दवा लिखती है। यही नहीं, वो आने वाले मरीजों से कहती हैं कि, अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर यही दवा लेनी है, जो अस्पताल परिसर में खड़ी उनकी कार से मिल जाएगी। समस्या से ग्रस्त मरीज जब महिला डॉक्टर की कार के पास पहुंचता तो वहां उनका ड्राइवर मरीज को प्राइवेट दवाएं बेच देता।
यह भी पढ़ें- बसपा विधायक रामबाई के डांस वीडियो पर की थी अभद्र टिप्पणी, अब नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे पर केस दर्ज
निरीक्षण के दौरान डॉ. की कार में भरी थीं दवाएं- BMO
इस मामले में बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान का कहना है कि, उन्हें इस संबंध में काफी पहले से इस तरह के कृत्य की शिकायतें मिल रही थीं। शासन के नियमानुसार कोई भी डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ना तो प्राइवेट दवाएं लिख सकता है और ना ही बेच सकता है। लेकिन, डॉ बीना होतगी ने अस्पताल परिसर में कार में रख कर प्राइवेट दवाई बिकवा रही थी। जब उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो उस दौरान भी अस्पताल परिसर में डॉ बीना होतगी की कार खड़ी थी। उनका कहना है कि, निरीक्षण के दौरान भी कार में दवाएं भरी पाई गई थीं।
महिला डॉक्टर को नोटिस- BMO
बीएमओ डॉ सिद्धार्थ चौहान ने डॉ बीना होतगी पर सरकारी अस्पताल में आए मरीज़ों को अपने निजी क्लिनिक बुलाकर निजी तौर पर इलाज करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही, उनका ये भी कहना है कि, महिला डॉ. का ड्राइवर दवाओं का स्टॉक मेंटेन करने से लेकर पूरा काम देखता है। उन्होंने बताया कि, इस संबंध में भिंड सीएमएचओ को भी अवगत करा दिया गया है। साथ ही, महिला डॉक्टर को भी इस संबंध में वे नोटिस जारी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- महाकाल के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, 1 की मौत, 9 घायल
द्वेषपूर्ण झूठ फैला रहे BMO- डॉ बीना होतगी
वहीं, दूसरी तरफ खुद पर लगे इन गंभीर आरोपों को लेकर महिला डॉ बीना होतगी का कहना है कि, वो फूप शासकीय अस्पताल के अलावा लहार में अपना निजी क्लिनिक चलती हैं। इसलिए एक मरीज़ की दवाएं लेकर लहार जा रही थी। साथ ही, उन्होंने बीएमओ पर द्वेषपूर्ण तरीके से झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो