भिंड

प्रसिद्ध डेयरी पर ही मिल रहा है नकली दूध, घी और पनीर

ऐसी डेयरी व अन्य कारखानों को चिह्नित कराया जा रहा है.

भिंडNov 29, 2021 / 08:31 am

Subodh Tripathi

प्रसिद्ध डेयरी पर ही मिल रहा है नकली दूध, घी और पनीर

भिण्ड. आप जिस डेयरी से रोज दूध, घी और पनीर सहित अन्य डेयरी उत्पाद यह सोचकर खरीद रहे हैं कि वह शुद्ध सामग्री देता है, कहीं वही दुकानदार आपको नकली सामग्री तो नहीं थमा रहा है, ऐसा ही एक मामला भिंड के मानपुरा स्थित एक डेयरी से निकलकर सामने आया है। कहने को तो यह प्रसिद्ध डेयरी हैं और यहां से रोज सैंकड़ों लोग विभिन्न डेयरी प्रोडक्ट खरीदते हैं, लेकिन हकीकत कुछ ओर ही निकली।
विकासखण्ड भिण्ड के मानपुरा में डेयरी पर छापामार कार्रवाई में पुलिस और खाद्य सुरक्षा अमले ने बड़ी मात्रा में मिलावटी, दूध तथा घी के अलावा क्रीम, पॉम ऑयल, माल्टोज पॉवडर, एथेनॉल केमिकल सहित अन्य सामग्री जब्त की है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा एसपी मनोज कुमार सिंह के संयुक्त निर्देश पर डीएसपी अरविंद शाह, सीएसपी आनंद राय, थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल, अबनीश गुप्ता सहित 12 सदस्यीय दल ने रविवार दोपहर मानपुरा स्थित सर्वेश सिंह नरवरिया एवं संतोष नरवरिया की डेयरी पर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान मौके से 5000 लीटर मिलावटी दूध प्लास्टिक की बड़ी टंकियों में भरा हुआ बरामद किया। तीन क्विंटल क्रीम, एक क्विंटल घी, 26 टिन पॉम ऑयल, 06 कट्टे माल्टोज पॉवडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू जैसा पदार्थ, 25 टिन व्हील क्रीम, 1 पिकअप लोडेड वाहन तथा एक टैम्पू वाहन बरामद किया है।
मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ऐसी डेयरी व अन्य कारखानों को चिह्नित कराया जा रहा है, जहां मिलावट का संदेह है।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड

Hindi News / Bhind / प्रसिद्ध डेयरी पर ही मिल रहा है नकली दूध, घी और पनीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.