विकासखण्ड भिण्ड के मानपुरा में डेयरी पर छापामार कार्रवाई में पुलिस और खाद्य सुरक्षा अमले ने बड़ी मात्रा में मिलावटी, दूध तथा घी के अलावा क्रीम, पॉम ऑयल, माल्टोज पॉवडर, एथेनॉल केमिकल सहित अन्य सामग्री जब्त की है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा एसपी मनोज कुमार सिंह के संयुक्त निर्देश पर डीएसपी अरविंद शाह, सीएसपी आनंद राय, थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रीना बंसल, अबनीश गुप्ता सहित 12 सदस्यीय दल ने रविवार दोपहर मानपुरा स्थित सर्वेश सिंह नरवरिया एवं संतोष नरवरिया की डेयरी पर छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान मौके से 5000 लीटर मिलावटी दूध प्लास्टिक की बड़ी टंकियों में भरा हुआ बरामद किया। तीन क्विंटल क्रीम, एक क्विंटल घी, 26 टिन पॉम ऑयल, 06 कट्टे माल्टोज पॉवडर, 10 लीटर एथेनॉल, 50 लीटर घुला हुआ केमिकल, 10 लीटर शैम्पू जैसा पदार्थ, 25 टिन व्हील क्रीम, 1 पिकअप लोडेड वाहन तथा एक टैम्पू वाहन बरामद किया है।
मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। ऐसी डेयरी व अन्य कारखानों को चिह्नित कराया जा रहा है, जहां मिलावट का संदेह है।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड