scriptमामी-भांजे के बीच था अफेयर, भाई को पता चला तो हुई खौफनाक वारदात | Disclosure of blind murder youth was killed due to illegal relation | Patrika News
भिंड

मामी-भांजे के बीच था अफेयर, भाई को पता चला तो हुई खौफनाक वारदात

युवक के अंधेकत्ल का खुलासा…रिश्तेदार ही निकले कातिल…

भिंडApr 08, 2023 / 09:13 pm

Shailendra Sharma

bhind.jpg

भिंड. अवैध संबंध में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात होने का मामला भिंड जिले में सामने आया है। यहां दो दिन पहले हुई युवक की हत्या की गुत्थी जब पुलिस ने सुलझाई तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ। युवक की हत्या उसके ही दो रिश्तेदारों ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बताया है कि मृतक के अपनी मामी से अवैध संबंध थे और समझाने के बाद भी जब वो नहीं माना तो उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया।

गला रेतकर उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 6 अप्रैल को भारौली थाना इलाके के गोरम गांव में एक 22 साल के युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी। जांच में मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले कुलदीप यादव के तौर पर हुई थी। जब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो 24 घंटे के अंदर ही पुलिस के अंदर कुछ ऐसे सुराग लगे की पुलिस के हाथ कातिलों तक पहुंच गए और हत्या की वारदात का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें

शादी के तीन महीने बाद टूटे अरमान, ससुर ने बार-बार बनाया हवस का शिकार



मामी-भांजे का अफेयर बना मौत की वजह
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक की हत्या के मामले में दो संदिग्ध युवक ऊमरी पांडरी के पास घूम रहे हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो पता चला उनमें से एक नाबालिग है। आरोपी से पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया है कि युवक कुलदीप के अपनी ही मामी के साथ अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी जब मामी के भाई को लगी तो उसने एक दो बार कुलदीप को समझाया लेकिन वो नहीं माना। जिसके बाद मामी के नाबालिग भाई ने अपने चचेरे भाई शिवम के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या की साजिश रची और गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

देखें वीडियो-खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Bhind / मामी-भांजे के बीच था अफेयर, भाई को पता चला तो हुई खौफनाक वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो