देवर ने दिया बुरे वक्त में साथ
मामला मिहोना थाना इलाके का है जहां रहने वाले दिनेश कुमार (बदला हुआ नाम) ने अपने भैया-भाभी को बुरे वक्त में मदद की और करीब 5 से 6 लाख रूपए उधार दिए थे। काफी वक्त बीतने के बाद भी जब भैया-भाभी ने पैसे वापस नहीं किए तो एक दिन दिनेश ने भाभी से पैसे मांगे जिस पर भाभी ने पैसे देने से इंकार कर दिया इस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद भाभी ने देवर के खिलाफ भयंकर साजिश रच डाली। यह भी पढ़ें
शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…
भाभी ने रचा भयंकर ‘चक्रव्यूह’..
भाभी नहीं चाहती थी कि देवर दिनेश (बदला हुआ नाम) को पैसे वापस देने पड़ें। रकम चुकाने से बचने के लिए भयंकर चक्रव्यूह रचा और रेप के झूठे आरोप में देवर को फंसा दिया। भाभी ने देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि पति किसी काम से बाहर गए थे। तभी देवर दिनेश आया और मेरे साथ जबरदस्ती कर बलात्कार किया। जब उसने कहा कि पति को इस बारे में बताएगी तो देवर ने पति को जान से मारने की धमकी दी। इसलिए वो चुप रही लेकिन 23 जुलाई को देवर फिर घर आया और मुझे पकड़ने लगा। तब तक मेरे पति आ गए तो मैंने उन्हें पूरी बात बताई। यह भी पढ़ें