दबोह में हाइवे पर किराना स्टोर, ऑनलाइन, पंक्चर, गैस की दुकानों के साथ गुमठियों पर सरसों की तेल की तरह बोतलों में यूपी से लाकर पेट्रोल डीजल बेचा जा रहा है। खास बात यह है कि दुकानदार यूपी से पेट्रोल लेकर आते हैं और पेट्रोल पंप से सस्ता पेट्रोल बेचते हैं।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव पर बड़ा अपडेट, जानिए किसके नाम की खुल सकती है ‘पर्ची’ यह भी पढ़ें: एमपी के तीन जिलों का बदलेगा नक्शा, कई गांव होंगे इधर से उधर
कम कीमत होने के कारण यहां से पेट्रोल लेने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है। यहां करीब 30 दुकानों पर पेट्रोल बेचा जा रहा है। इनका रोजाना 100 लीटर से अधिक पेट्रोल बिक जाता है। जहां उपभोक्ताओं को सस्ता पेट्रोल मिलता है वहीं फुटकर दुकानदारों को भी प्रति लीटर 13 रुपए तक का लाभ मिल जाता है।
पेट्रोल पंप का लाइसेंस मिलने के बाद ही किसी व्यापारी को पेट्रोल-डीजल बेचने का अधिकार प्राप्त होता है, लेकिन दबोह में ऐसा नहीं है। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण पेट्रोल पंप से बेचा जाता है। प्रतिबंध के बावजूद व्यापारी बोतलों में पेट्रोल खुलेआम बेच रहे हैं। इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की मांग उठने लगी है।
दबोह के पेट्रोल पंप संचालक रामू कौरव बताते हैं कि दबोह में पेट्रोल डीजल अवैध रूप से बेचा जा रहा है। मैंने दबोह थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की है। यदि कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो अब एसपी से शिकायत करेंगे।
इधर दबोह थाना टीआइ राजेश शर्मा बताते हैं कि जल्द ही नगर में अवैध रूप से बेचा जा रहा पेट्रोल बंद कराया जाएगा। दुकानदारों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करेंगे।