परिवार का मानना है कि शायद मगरमच्छ रात के अंधेरे में घुस आया होगा। सुबह घर के मालिक प्रह्लाद पुत्र राम भरोसे के घर वालों ने जब मगरमच्छ को घर के अंदर परिवार के लोगों के बीच बैठा देखा तो वो सभी घबरा गए। बताया जा रहा है कि मगर अनाज भंडार करने की टिन की टंकी के पीछे बैठा हुआ था।
यह भी पढ़ें- परिवार ने कर दिया बहु का अंतिम संस्कार, 52 दिन बाद दूसरे राज्य में घूमती मिली महिला, चौंका देगी वजह
आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ाया मगरमच्छ
जैसे ही मगरमच्छ की मौजूदगी की खबर वन विभाग को लगी तुरंत वन परिक्षेत्र अधिकारी बसंत शर्मा के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम रुपावई गांव पहुंची। टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया, तब कहीं जाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया जा सका। फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने मगर को भिंड जिले से गुजरने वाली चंबल नदी के बरही घाट से नदी में छोड़ दिया। यह भी पढ़ें- Train Accident : पटरी से उतरे कोयले से भरी मालगाड़ी के 4 डिब्बे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु