भिंड

एमपी में नगर पालिका और बिजली विभाग में खुली लड़ाई, एक ने बिजली काटी तो दूसरे ने दफ्तर में फेंका कचरा, देखें वीडियो

conflict between municipality and electricity department in bhind

भिंडOct 25, 2024 / 10:03 pm

Shailendra Sharma

conflict between municipality and electricity department: मध्यप्रदेश के भिंड में शुक्रवार को नगर पालिका और बिजली विभाग के बीच जो हुआ वो किसी हाईवोल्टेज ड्रामा से कम नहीं है। दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ खुलकर आमने-सामने आ गए और नौबत यहां तक आ गई कि शहर का कचरा डंपर और कचरा गाड़ी में भरकर नगर पालिका ने बिजली विभाग के दफ्तर में ले जाकर फिंकवा दिया। बिजली विभाग के दफ्तर में कचरा फिंकवाने के वीडियो भी सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
देखें वीडियो-

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि बिजली विभाग का 2 करोड़ 70 लाख रूपए का बिल नगर पालिका भिंड पर लंबे समय से बकाया है। विद्युत विभाग के एसई पीके जैन ने बताया कि बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए नगर पालिका को नोटिस जारी किए गए लेकिन उन्होंने बिल जमा नहीं किया तो नगर पालिका की बिजली सप्लाई काट दी गई है। नगर पालिका की बिजली कटने के बाद नगर पालिका ने जो किया वो हैरान कर देने वाला था और बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी।

यह भी पढ़ें

ऐसा क्या हुआ कि पिता ने कर डाला जवान बेटे की मौत का सौदा, हैरान कर देने वाला मामला


नगर पालिका की बिजली कटने के बाद नगर पालिका की ओर से शहर का कचरा डंपर व कचरा गाड़ी में भरकर बिजली विभाग के दफ्तर में ले जाकर फेंक दिया गया। इस दौरान नगर पालिका के पार्षद भी मौजूद रहे जो वीडियो में नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से बिजली विभाग के दफ्तर के ठीक बाहर कचरे का ढेर लगा दिया गया। वहीं जब इस मामले में नगर पालिका के उपाध्यक्ष भानू भदोरिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग पर उनका 4 करोड़ कर बकाया है। बिजली विभाग के दफ्तर के बाहर हो रहे हंगामे की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।

यह भी पढ़ें

रातभर घर में रखा डेढ़ करोड़ रुपए का सांप, सुबह होते ही हुआ ये..

Hindi News / Bhind / एमपी में नगर पालिका और बिजली विभाग में खुली लड़ाई, एक ने बिजली काटी तो दूसरे ने दफ्तर में फेंका कचरा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.