जानकारी के अनुसार घायलों में 8 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है,जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है उन्हें गवालियर रेफर किया गया है। बता दें कि, हादसे का शिकार हुए सभी लोग सोनी गांव में एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे थे। इसी दौरान वो तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें- बिजली चोरों से रहम दिली, पकड़े जाने पर अब नहीं होगी सीधी कार्रवाई, ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हादसे का शिकार सबी तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे थे
आपको बता दें कि यह पूरा मामला तब का है जब मेहगांव थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले टीकरी गांव के ग्रामीण नजदीक सोनी गांव में एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वेन्यू कार पीचे से आई और 10 लोगों को कुचलते हुए गुजर गई। इस हादसे में 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साथ ही चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे तत्काल ही ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें- अब शिप्रा समेत मध्य प्रदेश की ये नदियां सवारी जाएंगी, विशेष अभियान शुरु कर रहे हैं सीएम मोहन