ये भी पढ़ें- बेटे की मौत के दो दिन बाद बहू को मनहूस कहकर घर से निकाला, जानिए पूरा मामला
90 हजार रुपए में दिव्यांग से कराई थी शादी
भिंड के गोरमी में रहने वाले दिव्यांग सोनू जैन के साथ 4 लोगों ने युवती की शादी 90 हजार रुपए लेकर तय कराई थी। दिव्यांग होने के कारण सोनू की शादी नहीं हो रही थी और इसी दौरान उसका संपर्क ग्वालियर में समाधिया कॉलोनी के रहने वाले ऊदल से हुआ था। ऊदल ने सोनू से शादी के लिए एक लाख रुपए खर्च आने की बात कही थी और इसके बाद 90 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। 27 जुलाई को ऊदल अपने तीन साथियों के साथ एक महिला जिसका कि नाम अनीता बताया था उसे भी साथ लेकर सोनू के पास पहुंचे। ऊदल ने सोनू से 90 हजार रुपए लिए और अनीता को उसके पास छोड़कर चला गया। साथ में आए दो साथी अनीता के साथ रुक गए और इसके बाद पूरी रस्मों के साथ सोनू व अनीता की शादी हुई। शादी की ही रात दुल्हन अनीता अपने दो साथियों के साथ भागने की फिराक में थी और जैसे ही घर से कूदकर भागी तो पुलिस ने उसे धरदबोचा। महिला व उसके दो साथियों को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें तो 5-5 हजार रुपए में इस प्लान में शामिल किया गया था। असली मास्टर माइंड ऊदल है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
देखें वीडियो- कलेक्ट्रेट से किडनैप हुआ ‘प्यार’