भिंड

भिंड-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा, 150 की रफ्तार में पोल से टकराई कार, मामा-भांजे की मौत, 4 गंभीर

Bhind Etawah Highway Accident : भिंड-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। जिस समय कार पोल से टकराई तब उसकी रफ्तार 150 कि.मी प्रति घंटा थी। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर हैं।

भिंडJan 10, 2025 / 12:36 pm

Faiz

Bhind Etawah Highway Accident : प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा सड़क हादसा सूबे के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले भिंड-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर गुरुवार-शुक्रवार की रात हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि जिस समय कार पोल से टकराई तब कार की रफ्तार 150 कि.मी प्रति घंटा से अधिक थी। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से मामा-भांजे की मौत हो गई है, जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि बैतूल निवासी 30 वर्षीय आकाश जाटव अपने फूफा के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने भिंड आया था। आकाश अपने मामा नरेंद्र जाटव के साथ साथ चार अन्य लोगों को लेकर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। रात करीब 1 बजे जब खाना खाकर लौटते समय हादसे का शिकार हुई कार अनियंत्रित होकर भारौली तिहारी के पास सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई और फिर एक होर्डिंग में जा घुसी। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ट्रक चालकों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी।
यह भी पढ़ें- MP News Today Live : सीएम मोहन 362 अधिकारी-कर्मचारियों को देंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का शुभारंभ आज

मामा-भांजे की मौत

हादसे में कार की आगे की सीट पर बैठे मामा नरेंद्र जाटव और भांजे आकाश जाटव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिछली सीट पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले हादसे के घायलों को उपचार कि लिए अस्पताल पहुंचाया, साथ ही दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। बताया जा रहा है कि हादसे के सभी घायलों को शुक्रवार सुबह ग्वालियर रेफर किया गया है।

Hindi News / Bhind / भिंड-इटावा हाईवे पर भीषण हादसा, 150 की रफ्तार में पोल से टकराई कार, मामा-भांजे की मौत, 4 गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.