बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रविवार को अलग-अलग तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। भिंड, रौन, मिहोना और लहार तहसील में पहुंचे। यहां उन्होंने राजस्व अधिकारियों से पेंडेंसी की जानकारी मांगी। इसके बाद एक-एक हल्के में किस पटवारी के पास कितनी शिकायती लंबित हैं और उसके द्वारा क्या कार्रवाई की गई, इस बारे में जानकारी हासिल की। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update : एमपी में तेजी से गिर रहा तापमान, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड