मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, शहर में दो लोग अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त हैं। इसके बाद पुलिस ने खुद दोनों से ग्राहक बनकर सम्पर्क साधा। इस दौरान उन्होंने आरोपियों से दो पिस्टल खरीदने का सौदा तय किया। रात में ग्राहक बनकर पुलिस ने शहर के वीरेंद्र नगर में हथियारों की डिलीवरी लेने के लिए बुलाया। इसके बाद आरोपी अंकित रावत और अजय बघेल अपनी बाइक पर तय स्थान पर पहुंचे। यहां पुलिस भी पहले से ही घेराबंदी कर तैनात थी। पुलिस का एक जवान ग्राहक बनकर सामने पहुंचा और पिस्टल की जांच करने लगा। इसी दौरान टीम ने घेराबंदी कर अंकित रावत को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पुलिस को देखते ही अजय बघेल मौके से भागने में कामयाब हो गया।
यह भी पढ़ें- दो बकरियों ने दिया बच्चों को जन्म, दोनों की शक्लें इंसानों जैसी, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- 10 करोड़ का भैंसा : 12 लाख रुपए महीना है इससे कमाई, सुरक्षा में तैनात रहते हैं बंदूकधारी
शहर के नामी स्कूल में शिक्षक है हथियार तस्कर अंकित
थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ में खुलासा हुआ कि, अंकित शहर के सिटी सेंटर स्कूल में फिजिक्स का टीचर है। साथ ही, लंबे समय से हथियार तस्करी में लिप्त है। दोनों दोस्त ग्राहक की डिमांड पर उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आते थे और प्रदेश में उन्हें सप्लाई करते थे। पुलिस फिलहाल इस मामले में और भी खुलासों और दूसरे आरोपी की गिरफ़्तारी के प्रयासों में आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है।