चंबल पुल पर 27 जून से भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध – 1976 में बने चंबल पुल पर 27 जून से भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इधर ग्वालियर से भिंड होकर इटावा की दूरी 112 किमी है। बरही का चंबल पुल और फूफ स्थित चकरनगर मार्ग बंद हो जाने से इटावा जाने के लिए अब भारी वाहनों को ग्वालियर से मुरैना-आगरा होकर ही जाना होगा। भिंड की सीमा के मालनपुर से इटावा जाने वाले वाहनों को बरेठा पुल से मुरैना होते हुए वैकल्पिक मार्ग पर ही डायवर्ट किया जा रहा है। ग्वालियर से इटावा या कानपुर जाने वाले वाहन मुरैना, धौलपुर आगरा होते हुए निकाले जाएंगे. इधर भिंड आए वाहनों को रौन-मिहोना-गोपालपुरा से जालौन होते हुए इटावा-कानपुर के लिए निकाला जा रहा है।