ये भी पढ़ें- ATM में युवती ने बदमाश को मारा ऐसा पंच कि चाटने लगा धूल
एसएएफ जवान के घर चोरी
शहर के भीमनगर में रहने वाली रीमा मौर्य ने पुलिस में अपने घर में हुई चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई है। रीमा ने बताया कि उसके पति छत्तीसगढ़ में एसएएफ में नौकरी करते हैं और वो बच्चों के साथ भिंड में अकेली रहती है। 30 जून को वो बच्चों के साथ अपने मायके जो कि मुरैना के पोरसा में है वहां गई थी। 5 जुलाई को मायके से घर वापस लौटी तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसके घर से सोने की दो अंगूठी, एक बेसर, बेंदा, कानों के बाला, एक पेंडल और चांदी की तीन जोड़ी पायलें, करधनी, बच्चों के कड़े समेत अन्य सभी जेवरात चोरी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा सिरफिरा, अश्लील वीडियो भेजता है..देता है एसिड फेंकने की धमकी
चोरी के बाद चोर छोड़ गया माफीनामा
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जब घर में मामले की जांच करने के लिए पहुंची तो पुलिस को घर से चोर का एक माफीनामा भी मिला है। जिसमें चोर ने लिखा है कि जय हिंद जय भारत….सॉरी दोस्त, मजबूरी थी, अगर मैं ये नहीं करता तो मेरे दोस्त की जान चली जाती..टेंशन मत लेना मेरा पास जब भी पैसे आएंगे तो मैं तुम्हारे घर पैसे फेंक जाऊंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर भर चोर का सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
देखें वीडियो- रास्ता रोककर मांगी रंगदारी, न देने पर सरेराह जमकर पीटा