पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने नए साल पर उपद्रव को रोकने के लिए पुलिस को अवैध हथियारों और गुंडों पर नजर रखने के लिए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मुखबिर तंत्र भी सक्रिय करने के निर्देश इसमें शामिल थे। इसी बीच रविवार को एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर और टीआई वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि, मेहगांव के गल्ला मंडी परिसर में एक कार में तीन आरोपी अवैध हथियारों के साथ बैठे हैं। पुलिस ने सायबर टीम की मदद से मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो कार से उतरकर दो आरोपी हथियारों से भरे बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, एक आरोपी इस दौरान कार में ही बैठा रहा, ताकि मका पाकर कार की मदद से फरार हो सकें।हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- मातम में बदली नए साल के जश्न की खुशियां, नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में 26 वर्षीय पारस भाई पुत्र चंद्रेश भाई, निवासी जोशीपुरा, श्रीनाथ नगर, जूनागढ़, गुजरात है। दूसरा आरोपी 27 वर्षीय अजीम पुत्र अल्लारखा, निवासी, 34 रावलवास ऐरिया मील के सामने, मनदवर, जूनागढ़ और 27 वर्षीय मियां कादरी पुत्र सादिक मियां कादरी, निवासी मनावर, मकान नंबर-3, सरकारी स्कूल के सामने, मनावर, जूनागढ़ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर
ये हथियार पकड़ाए
पकड़े गए आरोपियो से पुलिस को 11 कट्टे और 5 पिस्टल के अलावा 12 बोर के 40 जिंदा कारतूस और 315 बोर के 20 जिंदा कारतूस और एक महिंद्रा वर्टिगो कार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार और कार समेत जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 7 लाख 25 हजार रुपए आंका गया है।