युवक ने की खुदकुशी, 18 पेज का सुसाइड नोट बरामद, एक साल पहले की थी लव मैरिज
वायरल वीडियो में पीपलूंद के मुकेश टॉक ने कहा, आज मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसकी वजह पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग हैं। इन्होंने बहुत परेशान कर दिया है। आए दिन मेरे परिजनों को मारने की धमकियां देते हैं। कहते हैं मेरी बेटी का हाथ छोड़। मेरी बेटी की अपने सोशल मीडिया आईडी से फोटो हटा। बदले में तुझे जितना पैसा चाहिए ले ले। नहीं तो तुझे गोली मार देंगे। उनसे मिलने वाली धमकियों से हर रोज पल- पलकर मर रहा हूं। मृतक ने अपने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर वायरल वीडियो में मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। मृतक ने पत्नी को निर्दोष बताया और कहा कि उसे कोई कुछ न कहें।
अहमदाबाद में 7वीं मंजिल पर आग, बालकनी में फंसी बाड़मेर की किशोरी की मौत
मृतक मुकेश ने 4 जनवरी 2022 को परिजनों की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था। युवक अपनी पत्नी के साथ जयपुर रहता था। दो माह पूर्व मुकेश अपने परिजनों से मिलने घर आया था। जयपुर लौटा तो किराए के मकान में पत्नी नहीं मिली। इसके बाद वह गांव लौट आया। इस दौरान मुकेश ने पत्नी को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।